कवर्धा में चांदी की तस्करी का भंडाफोड़: 2.5 करोड़ की खेप बरामद, वैध दस्तावेज़ नहीं – जानें कैसे हुई कार्रवाई


कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अवैध चांदी की तस्करी खेप पकड़ी है। रविवार देर रात एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) पर एक संदिग्ध वैगन आर कार को रोककर जांच की गई। तलाशी में कार से दर्जनभर से अधिक बैग मिले, जिनमें लगभग 190 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए। बरामद चांदी की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी चंदन जैन, निवासी दुर्ग, शामिल है, जो जे.के. ज्वैलर्स, गांधी चौक, दुर्ग का संचालक है। दूसरा आरोपी कार चालक बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, चांदी दुर्ग से कवर्धा लाई जा रही थी।
पूछताछ के दौरान आरोपियों से चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ अथवा बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद कार और बरामद चांदी को थाने लाकर विधिवत तौल और जांच की गई। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह खेप बिना दस्तावेज़ के अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।
थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने चांदी और वाहन को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी कहां से लाई गई और कहां खपाई जानी थी।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध चांदी कारोबार की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
