

राजिम। राजिम क्षेत्र के ग्राम सोरिद खुर्द में रविवार देर रात तेंदुए ने एक पोल्ट्री फार्म पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 160 मुर्गियों की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि हमला एक मादा तेंदुए और उसके शावक द्वारा किया गया है। इसके बाद मृत मुर्गियों को दफनाने की कार्यवाही की गई।
ग्रामीणों में दहशत, विभाग ने जारी किया अलर्ट
तेंदुए के हमले की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में भय और चिंता का माहौल बन गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर अकेले न जाएं और सतर्क रहें।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब तेंदुआ इस क्षेत्र में देखा गया हो। पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों की चिंताएं और गहरी हो गई हैं।
