विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल अभ्यास वर्ग का समापन, नवीन कार्यकारिणी की घोषणा


कवर्धा। सरस्वती शिशु मंदिर में 13 से 14 सितंबर तक आयोजित दो दिवसीय विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का अभ्यास वर्ग रविवार को विधिवत सम्पन्न हुआ। कवर्धा जिले में पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित इस अभ्यास वर्ग में प्रांत और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, वहीं 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
संगठनात्मक प्रशिक्षण और अनुशासनात्मक अभ्यास
इस दो दिवसीय वर्ग में विहिप एवं बजरंग दल की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक ढांचा और सेवा कार्यों पर विस्तृत सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों को वैचारिक, सामाजिक और रचनात्मक दृष्टिकोण से प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही संघ परिवार की परंपरा के अनुसार योग, व्यायाम, पथ संचलन और दंड अभ्यास जैसे अनुशासनात्मक कार्यक्रम भी कराए गए।
वर्ग में यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि संगठन की अनुमति के बिना कोई भी कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति या दुर्गा वाहिनी के नाम से सोशल मीडिया ग्रुप न बनाए। भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध संगठनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर विहिप प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे, प्रांत सह मंत्री पूर्णेंद सिंहा, सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा, दुर्ग संगठन मंत्री कन्हैया कुंदन, दुर्ग विभाग मंत्री अनिल गुर्जर, प्रांत बजरंग दल दुर्ग विभाग संयोजक सौरभ देवांगन, विहिप जिलाध्यक्ष नंदलाल चंद्राकार, जिला मंत्री मनोज ठाकुर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें कई पुराने पदाधिकारियों को पुनः दायित्व सौंपा गया, वहीं कुछ नए चेहरों को भी जिम्मेदारी दी गई।
विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारिणी में नंदलाल चंद्राकार को जिलाध्यक्ष, श्रीमती रानी लक्ष्मी पाली, रवि सिंह परिहार और अजय वर्मा को उपाध्यक्ष, मनोज ठाकुर को जिला मंत्री, सुख चैन चंद्रवंशी और विष्णु सिंह राजपूत को सह मंत्री तथा प्रताप चंद्रवंशी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बजरंग दल की कार्यकारिणी में सचिन श्रीवास्तव को जिला संयोजक, दुर्गेश वर्मा, हर्षित चौबे और जितेंद्र वर्मा को सह संयोजक बनाया गया। वहीं लता बैस को मातृशक्ति संयोजिका, रानी योगी को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, लोकेश जायसवाल को गौ रक्षा प्रमुख तथा सुनीत शर्मा को सेवा प्रमुख और पूरन पाली व केदार सिंह राजपूत को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा हरिहर नाथ योगी को मंदिर अर्चक पुरोहित, सत्यम शिवम सुंदरम शुक्ला को विधि प्रमुख और सागर साहू को विधि सह प्रमुख नियुक्त किया गया। गोविंद नाथ शिवोपाशक को सामाजिक समरसता प्रमुख तथा वेद साहू को बोडला प्रखंड संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।






