धर्मांतरण पर प्रहार: पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 70 जनजातीय लोग लौटे अपने मूल धर्म में पैर पखारकर किया अभिनंदन,
सेवा दिवस पर घर वापसी का ऐतिहासिक आयोजन


कवर्धा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण पर करारा प्रहार करते हुए 70 से अधिक जनजातीय समाज के लोगों ने अपने मूल धर्म में वापसी की। यह ऐतिहासिक अवसर विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास मैदान, कुई-कुकदुर में आयोजित संस्कृति गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह के दौरान सामने आया।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने लौटे हुए समाजजनों के पैर पखारकर उनका अभिनंदन किया और कहा कि “घर वापसी केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और पहचान को पुनः प्राप्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित शुभकामनाएँ
समारोह के मंच से विधायक बोहरा ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के युगांतकारी निर्णयों और जनकल्याणकारी नीतियों से मातृशक्ति, युवाशक्ति और आदिवासी समाज को सशक्तिकरण की नई दिशा मिली है।
आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सतत प्रयास
विधायक बोहरा ने बताया कि पंडरिया विधानसभा में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, मोबाइल हेल्थ पैथ लैब, शैक्षणिक सुविधाएँ, 3300 से अधिक पीएम आवास, करोड़ों की लागत से पक्की सड़कों का निर्माण, और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार जैसे कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जनजाति समाज की संस्कृति, सभ्यता और धरोहरों को सहेजना हमारी जिम्मेदारी है, और इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप आज 70 लोगों ने घर वापसी की है।”
धर्मांतरण पर कड़ा रुख
भावना बोहरा ने धर्मांतरण को “सांस्कृतिक आक्रमण” बताते हुए कहा कि विदेशी फंडिंग से संचालित मिशनरी गतिविधियाँ आदिवासी पहचान को मिटाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा धर्मांतरण रोकने के लिए लाए गए कड़े कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी समाज की संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
भाजपा नेताओं ने की सराहना
कार्यक्रम में कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व नगर संघचालक हरीश लुनिया, कुकदुर मंडल अध्यक्ष बसंत वटिया सहित अन्य नेताओं ने विधायक बोहरा के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्षों से क्षेत्र में चल रहे धर्मांतरण को रोकने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रहे उपस्थित
समारोह में भाजपा पदाधिकारी, महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को जनजाति समाज की संस्कृति संरक्षण और उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
