कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कवर्धा में छीरपानी जलाशय ओवरफ्लो: चार ग्रामीणों को निकाला सुरक्षित, भोंदा पुल क्षतिग्रस्त, राहत शिविरों में ठहराए गए प्रभावित

Advertisement

कवर्धा। जिले के मैकल पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। छीरपानी जलाशय का जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुँचने के बाद ओवरफ्लो हो गया। इसी दौरान चार ग्रामीण जलाशय के गहरे पानी में फँस गए।

साथ ही, तारेगांव-जंगल मार्ग पर भोंदा गांव के समीप पुल तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क बाधित हो गया।

स्थिति की जानकारी मिलते ही कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला आपदा प्रबंधन टीम, नगर सेना और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम को तुरंत रवाना किया। सुबह 10 बजे राहत एवं बचाव अभियान प्रारंभ किया गया और सभी चार फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

सुरक्षित निकाले गए ग्रामीणों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में ठहराया गया और उन्हें राशन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।

कलेक्टर वर्मा ने मौके पर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए बताया कि यह पूरी कार्रवाई एक सफल मॉकड्रिल साबित हुई है। उन्होंने सभी विभागीय टीमों और राहत दलों के साहस और समन्वय की सराहना की।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!