कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापंडरियासमाचार
दीपावली पर किसानों को मिला तोहफा — विधायक भावना दीदी के प्रयासों से पंडरिया के गन्ना किसानों को 5.98 करोड़ का बोनस भुगतान


कवर्धा । पंडरिया विधानसभा के गन्ना किसानों को दीपावली से पहले खुशियों का बड़ा उपहार मिला है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया द्वारा आज गन्ना विक्रेता किसानों को 5 करोड़ 98 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि (बोनस) जारी की गई है।
यह राशि पंडरिया विधायक भावना देवांगन (भावना दीदी) के निरंतर प्रयासों और राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों का परिणाम है। बोनस भुगतान से लगभग 7,658 गन्ना विक्रेता किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है। दीपावली से पहले मिली इस सौगात से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।
किसान हित में इस निर्णय के लिए क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा पंडरिया विधायक भावना दीदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।






