IND vs SA ODI Tickets: रायपुर में वनडे मैच के टिकट आज से; एक आईडी पर सिर्फ चार, स्टेडियम में मिलेगा पानी मुफ्त

IND vs SA ODI Tickets : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के लिए राजधानी रायपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को खेले जाने वाले इस मैच के टिकटों की बिक्री आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन टिकट टिकट जिनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जबकि फिजिकल टिकट 24 नवंबर से बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आधार कार्ड और क्यूआर कोड दिखाकर प्राप्त किए जा सकेंगे।
IND vs SA ODI Tickets: एक आईडी पर केवल चार टिकट की सीमा
ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के लिए क्रिकेट संघ ने प्रत्येक आईडी पर अधिकतम चार टिकट जारी करने का निर्णय लिया है। कुल 48 हजार टिकटों की बिक्री शुरू की जा रही है। छात्र 24 नवंबर को सीधे इंडोर स्टेडियम जाकर अपना टिकट खरीद सकेंगे। वहीं, वर्ल्ड डिसेब्लिटी डे के अवसर पर राज्य के दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच मुफ्त में दिखाने की तैयारी भी की जा रही है।
टीमों का आगमन और अभ्यास कार्यक्रम
श्रृंखला का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी 1 दिसंबर से रायपुर पहुंचना शुरू करेंगे। 2 दिसंबर को भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीमें स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए मौजूद रहेंगी।
टिकट दरें और प्रीमियम कैटेगरी
मैच के लिए जनरल स्टैंड्स की टिकट दरें 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपये रखी गई हैं। प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर 6000, गोल्ड 8000 और प्लैटिनम टिकट 10,000 रुपये में उपलब्ध होंगे, जबकि कॉर्पोरेट बॉक्स का मूल्य 20,000 रुपये तय किया गया है।
दर्शकों के लिए पानी की मुफ्त सुविधा
स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी अभी भी पीडब्ल्यूडी व खेल विभाग के पास है, लेकिन क्रिकेट संघ ने बेसिक मेंटेनेंस की शुरुआत कर दी है। दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में 22 नए वॉटर फिल्टर लगाए गए हैं, ताकि किसी को पीने का पानी खरीदना न पड़े। इसके अलावा सभी फूड वेंडर्स को रेट चार्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ओवररेटिंग पर रोक लग सके।





