सरेंडर नक्सलियों के दस्तावेज़ बनाने अधिकारियों संग बैठे गृहमंत्री विजय शर्मा

सुकमा। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को सुकमा स्थित पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर मुख्यधारा में लौट चुके युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरेंडर नक्सलियों के आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेज़ों के निर्माण की प्रक्रिया को मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठकर आगे बढ़ाया। शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक आवेदन तुरंत स्वीकार कर जल्द से जल्द दस्तावेज़ उपलब्ध कराए जाएं।
युवाओं से चौपाल में की बातचीत, समस्याएँ सुनीं
गृहमंत्री विजय शर्मा 22 नवंबर को पुनर्वास केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने युवाओं के साथ चौपाल लगाकर उनके प्रशिक्षण, भोजन, आवास, शिक्षा और खेती से जुड़े इंतज़ामों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुनर्वासित युवाओं और उनके परिवारों की हर जरूरत पर प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर बेहतर भविष्य बना सकें।
परिवार और जेल में बंद परिजनों से मुलाकात की मिलेगी सुविधा
निरीक्षण के दौरान कई युवाओं ने अपने परिवार और जेल में बंद परिजनों से मिलने की इच्छा जताई। इस पर गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजार वाले दिन परिजनों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए, ताकि वे आसानी से मुलाकात कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना होगा।
विवाह की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सामूहिक विवाह की घोषणा
मुलाकात के दौरान कुछ युवाओं ने अपने अधूरे दस्तावेज़ों और विवाह संबंधी इच्छाओं का जिक्र किया। इस पर गृहमंत्री ने तुरंत अधिकारियों के साथ बैठकर दस्तावेज़ निर्माण की निगरानी की। शर्मा ने घोषणा की कि यदि कोई पुनर्वासित युवा विवाह करना चाहता है तो सरकार सामूहिक विवाह की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगी।
पुनर्वासित युवाओं को दिखाएंगे विधानसभा सत्र
गृहमंत्री ने बताया कि वह जल्द ही युवाओं को रायपुर ले जाकर विधानसभा सत्र दिखाएंगे, ताकि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था, शासन प्रक्रिया और विधायी कार्यवाही को नजदीक से समझ सकें। उन्होंने पुनर्वास केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का भी निर्देश दिया, जिससे युवाओं और उनके परिवारों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।





