कवर्धा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भरा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म, प्रदेशवासियों से भी डेटा अपडेट करने की अपील

कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने आज निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत स्वयं SIR फॉर्म भरकर अपना मतदाता डेटा अपडेट कराया। उन्होंने इस दौरान नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने नाम, पते और अन्य विवरण का सत्यापन अवश्य कराएँ, ताकि मतदाता सूची का शुद्धिकरण सटीक रूप से पूरा हो सके।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि SIR प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसके माध्यम से पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाते हैं और त्रुटियों को दूर किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाने तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दे रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने आम जनता से आग्रह किया कि वे समय पर SIR फॉर्म भरकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दें और इस महाअभियान को सफल बनाएँ।





