स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 28 नवंबर को पहुंचेगी कवर्धा, शहरभर में स्वागत की व्यापक तैयारियाँ

कवर्धा । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 28 नवंबर को कबीरधाम जिले में प्रवेश करेगी। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, विदेशी वस्तुओं से होने वाले नुकसान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने तथा स्थानीय व्यापार, उद्योग और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रही यह यात्रा देशभर में व्यापक समर्थन जुटा रही है।
कवर्धा में होगा समारोहपूर्वक स्वागत
राजनांदगांव में 27 नवंबर को प्रदेश चरण के शुभारंभ के अगले दिन स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा जब कवर्धा पहुंचेगी, तब PG कॉलेज ग्राउंड के सामने स्थित विवेकानंद वाचनालय में स्वागत एवं उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद रथ शहर के प्रमुख मार्गों और चौक–चौराहों से होकर आगे बढ़ेगा, जहाँ नागरिकों और व्यापारियों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत की तैयारियाँ की गई हैं।
निर्धारित मार्ग से गुजरेगी यात्रा
रथ यात्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रारंभ होकर गंगानगर, भगवा झंडा चौक, वीर स्तंभ चौक, बस स्टैंड, गुरुगोविंद चौक, गुरु तेग बहादुर चौक, ठाकुरदेव चौक, आजाद चौक, महावीर स्वामी चौक, ऋषभ देव चौक तथा ठाकुरपारा से होते हुए बेमेतरा जिले की ओर प्रस्थान करेगी।
एलईडी वीडियो के जरिए जन-जागरण
यात्रा के दौरान शहर के हर प्रमुख चौक पर LED स्क्रीन के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का महत्व, विदेशी उत्पादों से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान और स्थानीय व्यापार व उद्यमिता को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे। नागरिकों और युवाओं को स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया जाएगा।
चौक–चौराहों पर होंगी नुक्कड़ सभाएँ
कवर्धा के प्रमुख स्थानों पर विभिन्न सामाजिक और व्यापारी संगठनों द्वारा नुक्कड़ सभाएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें ‘वोकल फॉर लोकल’, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी संकल्प की भावना को मजबूती देने वाले संदेश दिए जाएंगे। स्थानीय समुदायों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति विश्वास और समर्थन बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा।
जिले के सभी संगठन होंगे शामिल
इस ऐतिहासिक स्वदेशी संकल्प यात्रा में CAIT, स्वदेशी जागरण मंच, किराना व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, दवा विक्रेता संघ, स्थानीय ट्रेड एसोसिएशन, उद्यमी, वरिष्ठ नागरिक तथा युवा संगठन संयुक्त रूप से सहभागिता करेंगे। जिले भर के व्यापारी समुदाय ने इस कार्यक्रम को स्थानीय आर्थिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण अवसर बताया है।
राष्ट्रीय आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का व्यापक अभियान है। इस यात्रा के माध्यम से कबीरधाम जिले में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, स्थानीय उद्योगों के समर्थन और भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में जन-जागरूकता को नई गति मिलेगी।
आयोजन की तैयारियों में जुटे प्रमुख पदाधिकारी
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, जसविंदर बग्गा, CAIT के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा, जिला अध्यक्ष दीप शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच से अतुल देशलहरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रवि वर्मा, योगाचार्य लेखु बाबा, नवीन जैन, संजय गुप्ता, प्रभु राजपुरोहित और बल्लू राम सिन्हा सक्रिय रूप से समन्वय कर रहे हैं।





