पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने 07 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया
सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है - विधायक भावना बोहरा

कवर्धा। कबीरधाम जिले के ग्राम रणवीरपुर में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा द्वारा 07 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान 03 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्रायसायकिल, 02 को सामान्य ट्रायसायकिल, 1 को व्हीलचेयर तथा 1 दिव्यांगजन को बैसाखी प्रदान की गई। इन उपकरणों से दिव्यांगजनों की गतिशीलता में वृद्धि होगी तथा वे आत्मनिर्भर होकर अपने दैनिक कार्यों को अधिक सुगमता से कर सकेंगे।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा एवं समावेशी विकास के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से विनायक सिंह ठाकुर तथा जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा से बिजे पटेल उपस्थित रहे।





