जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाई गई मोतियाबिंद जांच शिविर, 94 सर्जरी के लिए चिन्हांकित; एम्स में कराया जाएगा सर्जरी

कवर्धा। भारत सरकार की अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन 22 जनवरी 2026 को जिला चिकित्सालय कबीरधाम में किया गया। यह शिविर समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया गया। कवर्धा विकासखंड से 36, बोड़ला से 36, पंडरिया से 20 तथा सहसपुर लोहारा से 25 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन हुआ। इस प्रकार कुल 117 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया गया है। इसमें 94 मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया। शिविर में चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों का मोतियाबिंद ऑपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में 1 फरवरी 2026 से कराया जाना संभावित है। इसकी जानकारी संबंधित हितग्राहियों को अलग से दी जाएगी।
शिविर में समाज कल्याण कबीरधाम की उपसंचालक अभिलाषा पंडा, मुख्य अस्पताल के सिविल सर्जन और अधीक्षक केशव ध्रुव, नेत्र सर्जन डॉ. क्षमा चोपड़ा, नेत्र सहायक अधिकारी धीरेन्द्र शर्मा, अनामिका मढ़रिया, देवकुमार कौशिक (अधीक्षक, दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी) सहित समाज शिक्षा संगठक, पंचायत कर्मचारी तथा समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





