छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत:छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार; दुर्ग जिला सबसे गर्म

Advertisement

छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत रहेगी। तेज अंधड़, बारिश और बादलों के कारण दिन का तापमान कम रहेगा। बस्तर संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।

प्रदेश में समुद्र की ओर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। नमी के कारण ही शाम और रात में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं अच्छी बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कवर्धा में सबसे ज्यादा 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। माना और राजनांदगांव में करीब 10-10 मिमी बारिश हुई। बाकी स्थानों पर भी हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई।

गुरुवार को दिन में जगदलपुर और आसपास हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटे के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सबसे अधिक तापमान 42.6 दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

नमी के कारण शाम और रात में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो रही है।
नमी के कारण शाम और रात में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो रही है।

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, गरियाबंद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

द्रोणिका और नमी के कारण बदल रहा मौसम

मौसम विज्ञानी डॉ गायत्री वाणी कांचि ने बताया कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास एक चक्रवात बना हुआ है। इससे शुरू होकर मध्यप्रदेश से झारखंड तक एक द्रोणिका है। इसी तरह राजस्थान के ऊपर चक्रवात से दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश और मध्य महाराष्ट्र होते हुए मराठवाड़ा तक एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका बनी हुई है। इस सिस्टम से प्रदेश में नमी आती रहेगी।
26 मई तक बारिश संभव

मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग में अंधड़-बारिश और गरियाबंद में 26 मई तक हल्की बारिश की स्थिति रहेगी। सरगुजा और बलरामपुर में 24 मई को बारिश के आसार हैं। इसके अलावा सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में 25 मई को भी बारिश हो सकती है।

शहरों में ऐसा रहा तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतन तापमान
रायपुर40.4 डिग्री25.7 डिग्री
रायपुर (माना)40 डिग्री25.8 डिग्री
बिलासपुर41 डिग्री27 डिग्री
अंबिकापुर38.8 डिग्री23 डिग्री
जगदलपुर37.4 डिग्री25.4 डिग्री
दुर्ग42.2डिग्री26 डिग्री
राजनांदगांव41.3 डिग्री25.6 डिग्री
पेंड्रा39.6 डिग्री24.6 डिग्री

कूलर और एसी से सीधे बाहर न निकलें
रोज तापमान में बदलाव हो रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कभी ज्यादा तो कभी कम अंतर होने से लोग बीमार हो रहे हैं। सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल फीवर की परेशानी लेकर लोग ज्यादा आ रहे हैं। इन्हें लोग छोटी बीमारी समझकर इग्नोर करते हैं।

डॉक्टर की सलाह है कि लोग कूलर और एसी से सीधे बाहर ना निकले । घर से निकलने के पहले एसी में बैठे हैं, तो 20 मिनट पहले इसे बंद कर तापमान को सामान्य करें। कूलर में हैं तो कूलर बंद कर बाहर और अंदर का तापमान सामान्य करें, तभी निकलें।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!