कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

स्वामी करपात्री स्कूल छात्रों को कराया जा रहा है OJT प्रोग्राम

ग्रीष्मकालीन प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा विषय से संबंधित कौशल छात्रों के समयानुकूल सिखाए जा रहे हैं

Advertisement

छात्रों को कराया जा रहा है OJT प्रोग्राम

स्वामी करपात्री जी विद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम आईटी सूचना प्रौद्योगिकी के छात्रों का ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT)प्रोग्राम नेक्स्टजैन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में व्यावसायिक प्रशिक्षक कु.चेष्टा पाण्डेय की उपस्थिति में कराया जा रहा है यह एक ग्रीष्मकालीन प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत छात्रों को विशेषज्ञों द्वारा विषय से संबंधित कौशल छात्रों के समयानुकूल सिखाए जा रहे हैं इसमें प्रमुख भूमिका संस्था प्रमुख  मनीष कुमार बंजारे एवं नेक्स्टजन टीम की है |

छात्रों को समय-समय पर प्रोजेक्ट के तहत अलग अलग कार्यक्रम कराया जाता है साथ ही शीतकालीन अवकाश पर कवर्धा के BSNL ऑफिस के एस.डी.ओ  चंद्रभान तिवारी एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा छात्रों को 10 दिवसीय नेटवर्क तथा कनेक्टिविटी से संबंधित कार्यों की जानकारी इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से दी गई व्यावसायिक शिक्षा एक रोजगार उन्मुख योजना है इसमें छात्र अपने कौशल का विषय चुनकर अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं संपूर्ण कार्यक्रम को प्रोत्साहन कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाय. डी. साहू सहायक संचालक एम.के.गुप्ता शाला के प्राचार्य डी. एस.जोशी द्वारा दिया संपूर्ण जानकारी स्वामी करपात्री जी विद्यालय की व्यावसायिक प्रशिक्षक चेष्टा पाण्डेय द्वारा दी है।

 

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!