कबीरधाम (कवर्धा)

आचार संहिता लागू होते ही अलर्ट रहकर काम करें, सूचना तंत्र को भी मजबूत बनाएं

लर्ट रहकर काम करें, सूचना तंत्र को भी मजबूत बनाएं

कवर्धा9 घंटे पहले
dbcl 16967724226522b1463ef2c 08octoberkawardha21
  • विस चुनाव की तैयारी . कलेक्टर व एसपी ने कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अफसरों की बैठक ली

भास्कर न्यूज | कवर्धा

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारी जारी है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे, एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र कवर्धा व पंडरिया में कानून और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका है। इसके बाद कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहकर त्वरित गति से कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र के क्रिटिकल और वेरियेबल मतदान केंद्र समेत वहां के लोगों की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। 80 से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी होनी चाहिए। जिनके पोस्टल बैलेट की जरूरत है, उन्हें घर जाकर उपलब्ध कराते हुए मतदान कराना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में टीम वर्क के साथ कार्य करना जरूरी है। पुलिस और प्रशासन की टीम में परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए।

किसी भी क्षेत्र में कोई घटना होने की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना-चौकी प्रभारी नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। हमारा सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सेक्टर ऑफिसर के पास उस क्षेत्र के सचिव, कोटवार, रोजगार सहायक सभी से संपर्क होना चाहिए। ग्राउंड लेवल पर स्थिति की रिपोर्ट लेते रहना चाहिए। सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण है। किसी भी सोशल मीडिया में भ्रामक न्यूज की जानकारी मिलने पर उसे रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे समाचार को वायरल करने वालों पर कार्रवाई भी करें।

संवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष फोकस हो कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बैठक में कहा कि जिले के ऐसे क्रिटिकल मतदाता केंद्र जहां पिछले निर्वाचन में कोई घटना हुई हो, ऐसे मतदान केंद्रों पर निगरानी रखे। साथ ही इस इस बार भी कोई ऐसी स्थिति बन रही होगी तो इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों व सेक्टर आफिसर को दे ताकि तत्काल नियंत्रण किया जा सके। आचार संहिता लागू होने के बाद अनेक शिकायत आने प्रारंभ होगी, हमें इन शिकायतों का निराकरण करना जरूरी है। सभी शिकायत को बेहद गंभीरता से ले। जिला की सीमा अन्य राज्यों से जुड़ी हुई है। चेक पोस्ट में कार्रवाई की जा रही है। चेक पोस्ट में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

आचार संहिता के 24 घंटे भीतर की जाएगी कार्रवाई कलेक्टर ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। आचार संहिता प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थल तथा शासकीय भवनों में लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, एलईडी तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाया जाएगा।

आचार संहिता लागू होते ही जिले में 24 इन टू 7 कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा। सभी एफएसटी क्रियाशील हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर प्रारंभ कर दिया जाएगा। आयोग के सभी आईटी एप्लीकेशन प्रारंभ हो जाएंगे। सभी सरकारी वाहन का गैर सरकारी उपयोग प्रतिबंधित किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, एएसपी हरीश राठौर, कवर्धा एसडीएम पीसी कोरी, पंडरिया संदीप ठाकुर, बोड़ला अनुपम टोप्पो आदि मौजूद थे।

R.O. No. : 13538/ 52

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button