कबीरधाम (कवर्धा)पंडरिया

मिलेगा रोजगार: गन्ने का रस निकालने कांपादाह में लगेगी यूनिट

युवाओं और महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार के नए अवसर देने के लिए पंडरिया ब्लॉक के कांपादाह में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है। यहां रोजगार और आय सृजन करने वाले स्थानीय बाजार के अनुरूप यूनिट स्थापित की जाएगी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार को इस पार्क के प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया। साथ में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कांपादाह के निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कांपादाह के औद्योगिक पार्क स्थल को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समूहों को उनके कार्य के आधार पर प्रशिक्षण सहित आवश्यक सभी जानकारियां देने के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि कांपादाह में चार औद्योगिक यूनिट का चयन किया गया है।

जिसमें शुगर केन जूस (गन्ने का रस), दोना-पत्तल, जूट बोरी निर्माण और एनिमल फूड शामिल है। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में स्थानीय स्तर पर और यूनिट स्थापित करने की मांग लगातार आ रही है। हालांकि राज्य शासन द्वारा वर्तमान में चार यूनिट अनुमति दी गई है। हालांकि ग्रामीणों के प्रस्ताव और मांग के गंभीरता से संज्ञान में लेने के लिए भरोसा दिलाया गया है। इस मौके पर जनपद सीईओ तरुण कुमार बघेल, बीएमओ स्वप्निल तिवारी, कांपादाह सरपंच शंकर साहू समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

यह है रूरल इंडस्ट्रियल पार्क

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ किया था। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे हैं।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button