भिलाई में बोरवेल से आ रहा खौलता पानी: चमत्कार या कुछ और?
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित वार्ड 38 में एक रहस्यमयी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। प्रेमा देवी के घर के बोरवेल से अचानक खौलता हुआ गर्म पानी निकलने लगा है। पानी इतना गर्म है कि हाथ और पैर तक जल जाते हैं।
प्रेमा देवी के अनुसार, 28 साल पहले उन्होंने अपने घर में यह बोरवेल खुदवाया था और तब से ही ठंडा और मीठा पानी आता था। लेकिन 15 दिन पहले से बोरवेल से अचानक गर्म पानी निकलने लगा। पहले घरवालों ने सोचा कि बरसात का समय है, इसलिए यह असामान्य हो सकता है, लेकिन जब लगातार पानी गर्म आता रहा और गर्मी इतनी बढ़ गई कि हाथ और पैर तक जलने लगे, तो उन्होंने इसकी जांच करवाने का निर्णय लिया।
घरवालों ने पानी का सैंपल जांचने वाले विशेषज्ञ को बुलाया। जांच के बाद विशेषज्ञ ने कहा कि पानी पीने लायक है, लेकिन इसके गर्म होने का कारण नहीं बता पाए। इस असामान्य घटना के बाद से लोग इसे चमत्कार मानने लगे हैं, क्योंकि घर के ठीक सामने एक मंदिर भी स्थित है।
हालांकि, भू-विशेषज्ञों का मानना है कि पानी के स्रोत की जांच करने के बाद ही इसका सही कारण पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाके में इंडस्ट्री एरिया होने के कारण भी ऐसा हो सकता है। विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं यह घटना भूगर्भीय कारणों से तो नहीं हो रही है।
इस घटना ने स्थानीय निवासियों में कौतूहल और जिज्ञासा का माहौल पैदा कर दिया है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे भूगर्भीय घटना से जोड़कर देख रहे हैं। अब देखना यह है कि विशेषज्ञों की जांच के बाद इस रहस्य से पर्दा कब उठेगा।