त्योहारी सीजन में मोदी सरकार का तोहफा: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्द होगी बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही एक बड़ा तोहफा देने वाली है। खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार त्योहारी सीजन से पहले महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जिससे कर्मचारियों को हर महीने ज्यादा पैसे मिलने लगेंगे।
जल्द हो सकता है ऐलान
ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में अगली बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही, महंगाई राहत (डीआर) में भी बढ़ोतरी की संभावना है। केंद्र सरकार के वर्तमान कर्मचारियों को डीए का लाभ मिलता है, जबकि पूर्व कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों को डीआर का फायदा दिया जाता है।
हर साल दो बार होता है बदलाव
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, महंगाई भत्ते में हर साल दो बार बदलाव किया जाता है। पहला बदलाव जनवरी में लागू होता है और दूसरा जुलाई में। हालांकि, जुलाई महीना बीत चुका है और अगस्त भी समाप्ति के करीब है, इसलिए उम्मीद है कि सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में बदलाव का ऐलान कर सकती है।
मार्च में हुआ था 4% का इजाफा
इस साल मार्च में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे डीए और डीआर की दरें 50% के पार चली गई थीं। उस समय की गई बढ़ोतरी को जनवरी से लागू किया गया था।
इस बार 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद
मौजूदा हालात में उम्मीद की जा रही है कि इस बार डीए और डीआर में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। यदि ऐसा होता है, तो महंगाई भत्ता 53% से अधिक हो जाएगा। पिछले साल के एवरेज कंज्युमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के आधार पर अनुमानित डीए दर 53.35% आती है। सरकार CPI-IW के आधार पर ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में बदलाव करती है।