छत्तीसगढ़: नारी शक्ति पार्टी की अध्यक्ष शोभा ठाकुर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज; ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़ा मामला
गरीब महिलाओं को रोजगार का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, पुलिस ने आईपीसी धारा 420 के तहत केस दर्ज किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गरीब महिलाओं को रोजगार देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में नारी शक्ति पार्टी की अध्यक्ष शोभा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मामला क्या है?
शोभा ठाकुर ने महिलाओं के बैंक खातों में करोड़ों रुपए की राशि जमा कराई है, जिसका संबंध ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़ा पाया गया है। आरोप है कि ठाकुर ने महिलाओं को रोजगार देने का झांसा देकर उनके नाम पर अकाउंट खुलवाए और बाद में इन खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन किया।
कैसे हुआ खुलासा?
बीएसयूपी कालोनी की महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि शोभा ठाकुर ने उन्हें अपने संगठन में जोड़ने के बाद सदस्यता शुल्क लिया और रोजगार देने का वादा किया। लेकिन, रोजगार नहीं मिलने पर महिलाओं ने जब शोभा से संपर्क किया, तो उसने उन्हें अकाउंट में पैसे जमा होने का झांसा दिया।
पुलिस कार्रवाई और जांच
पुरानी बस्ती पुलिस ने शिकायतों के आधार पर शोभा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। बैंक और सिम कार्ड्स से जुड़े ट्रांजेक्शन की जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए बैंक अकाउंट और सिम कार्ड्स को धोखाधड़ी करने वालों के लिए जारी किया गया था।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भी इसी तरह के मामलों की शिकायतें मिली हैं, जहां सोहेल नामक व्यक्ति पर महिलाओं के नाम से अकाउंट खोलने और पैसे निकालने का आरोप है। इस मामले की जांच के बाद पुलिस को सैकड़ों महिलाओं के नाम पर खोले गए अकाउंट्स और संदिग्ध ट्रांजेक्शन के आंकड़े सामने आने की संभावना है।