कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसहसपुर लोहारा

पुल की अभाव में जान जोखिम पर शिक्षा का सफर — उफनती नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे, बाढ़ के बीच ‘नदी ही बना सहारा

कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम बड़ौदा खुर्द के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, गांव में पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है।

तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण स्कूली बच्चे घंटों नदी किनारे फंसे रहे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने जान की परवाह किए बिना बच्चों को एक-एक कर नदी पार कराया। ग्रामीणों का कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति बनती है, परंतु प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल निर्माण की मांग कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में बच्चे रोजाना इसी तरह नदी पार कर शिक्षा ग्रहण करने को बाध्य हैं।

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है ताकि बच्चों की जान जोखिम में डालकर पढ़ने जाने की नौबत आगे न आए।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!