छत्तीसगढ़कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

प्रथम पालक-शिक्षक मेगा बैठक : आयोजन के संबंध में शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित

Advertisement

कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराने के उद्देश्य से पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी योग दास साहु द्वारा शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गावती चौक कवर्धा के सभाकक्ष में जिले में प्रथम पालक-शिक्षक मेगा बैठक आयोजन के संबंध में संकुल समन्वयकों व संकुल प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

जिले में पालको के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने के लिए पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने के लिए सफल आयोजन की रूप रेखा के साथ ही आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने संबंधी विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में बताया गया कि इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालक-शिक्षक की अहम बैठक शिक्षा सत्र में तीन बार आयोजित किया जाना है। प्रथम बैठक पालक-शिक्षक मेगा बैठक संकुल स्तर पर 06 अगस्त 2024 को आयोजित होगी। द्वितीय बैठक विद्यालय स्तर पर तिमाही परीक्षा बाद 10 दिवस के भीतर और तृतीय बैठक छःमाही परीक्षा बाद 10 दिवस के भीतर आयोजित की जाएगी। बैठक में बताया गया कि विद्यालयों में आयोजित की जाने पालक-शिक्षक बैठक का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके। शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई को प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना। बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हे परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना है।

प्रथम बैठक पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन पूरे राज्य में एक साथ 06 अगस्त 2024 को किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। बैठक में जिले के सभी अधिकारी संकुल स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक की सघन मानिटरिंग करते हुए सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। इस मेगा बैठक के सफल आयोजन से पूरे जिले में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालकगण अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत होंगे। संकुल स्तर पर आयोजित पालक-शिक्षक मेगा बैठक में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों में पथस्थ शिक्षकों में से आधे शिक्षक व शाला ग्रामों के पालकों को आमंत्रित कर वृहत कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के दिन विद्यालय संचालित रहेंगे, यथा संभव न्यौता भोजन कार्यक्रम को जोड़ा जाए। एकल शिक्षक की स्थिति में शिक्षक बैठक में सम्मिलित नही होंगे लेकिन विद्यालय ग्राम के पालक सम्मिलित होंगे। मेगा बैठक में जिला, संभाग व राज्य स्तर से अधिकरी भी मानिटरिंग में रहेंगे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!