अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ बार-बार यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सूरज ठाकुर (28 वर्ष), निवासी ठाकुरपारा, कवर्धा को गिरफ्तार किया है।

महिला थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सूरज ठाकुर ने शादी का वादा कर युवती को विश्वास में लिया और विभिन्न स्थानों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने पहले से सगाई कर रखी थी, जिसकी जानकारी उसने पीड़िता से छुपाई।

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। एफआईआर संख्या 33/2025 के तहत आरोपी पर धारा 69 बीएनएस, 376, 376(2)(एन) और 313 भादवि के अंतर्गत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद 13 जून को रात 8:20 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में प्रस्तुत होकर 27 जून तक की न्यायिक रिमांड की मांग की है। मामले की विवेचना जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button