भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती: 12 मार्च से 10 अप्रैल तक करें आवेदन, कई पदों पर नौकरी का मौका

रायपुर। भारतीय सेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अग्निवीर जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमेन (8वीं एवं 10वीं), महिला सैन्य पुलिस, धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा पदों के लिए होगी।
सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 में संभावित है। अग्निवीर क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। अभ्यर्थी अधिकतम दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। किसी भी समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलिफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है।
सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, इसलिए उम्मीदवार किसी भी दलाल या अनाधिकृत व्यक्ति के झांसे में न आएं।