छत्तीसगढ़समाचार

धनतेरस पर अम्बिकापुर का बाजार रहा गुलजार, कारोबार 200 करोड़ के पार

पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए खास व्यवस्था की थी जिससे लोगों को बिना किसी परेशानी के खरीदारी करने का मौका मिला. कुल मिला जुला कर अम्बिकापुर में इस बार का धनतेरस व्यापारियों और ग्राहकों के लिए खासा फायदेमंद रहा.

Advertisement

Diwali 2024 : इस समय देश भर में दिवाली की धूम है. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में धनतेरस का त्योहार इस बार भी धूमधाम से मनाया गया. सुबह होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई और लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस खास मौके पर आटोमोबाइल, सराफा, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खूब बिक्री हुई. एक अनुमान के अनुसार, इस साल अम्बिकापुर में लगभग 150-200 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है. आटोमोबाइल शोरूम पर इस बार खरीदारों की भीड़ देखी गई. लोग खासकर नई बाइक्स और स्कूटर्स खरीदने में दिलचस्पी ले रहे थे. एक आटोमोबाइल विक्रेता आशीष गर्ग ने बताया कि इस बार उनकी बिक्री पिछले साल से बेहतर रही. उन्होंने बताया कि महज एक ही दिन में उन्होंने लगभग 150 बाइक्स और स्कूटर्स बेचे हैं.

सोने-चांदी की खूब हुई खरीदारी

सोने-चांदी के गहनों के बाजार में भी खासा रौनक रही. ज्वेलरी शॉप के मालिक राजेश सोनी ने बताया कि इस बार सोने और चांदी के गहनों की मांग बढ़ी है. लोगों ने सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के भी जमकर खरीदे. अनुमान है कि अम्बिकापुर में सराफा बाजार में लगभग 25-30 करोड़ का कारोबार हुआ है.

बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बिके 

धनतेरस पर नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है… इसलिए बर्तन की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ दिखी. बर्तन विक्रेता अरविंद साहू के अनुसार, लोग इस बार किचन के स्टेनलेस स्टील और मिट्टी के बर्तनों की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भी खूब खरीदारी हुई. इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता अजय गर्ग ने बताया कि TV, फ्रिज, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी अच्छी बिक्री रही.  हालांकि पिछले साल की तुलना में ग्राहक थोड़े कम थे.

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!