छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले- “गांव संवारेंगे, शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे”

Advertisement

रायपुर। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है। उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने पर कही और इसे भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का चुनाव बताया।

मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि – गांव संवारेंगे, शहर संवारेंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है। समूचा छत्तीसगढ़, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है।

पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है।

हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। जिससे जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है।

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लाखों कार्यकर्ताओं का चुनाव है, उनको सम्मानित करने का चुनाव है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। शुभकामना।

गौरतलब है कि आज राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके अंतर्गत अगले महीने 11 फरवरी को प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में मतदान संपन्न होगा और 15 फरवरी को नतीजे आएंगे। वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत तीन चरणों में क्रमशः 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान संपन्न होगा, जिसके नतीजे क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!