दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव सम्पन्न : अनुशासन, उत्साह और शानदार प्रदर्शन की मिसाल

कवर्धा। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल महाराजपुर, कवर्धा में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025-26 का मुख्य समारोह 29 नवम्बर को अत्यंत गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी.एफ.ओ., फॉरेस्ट डिपार्टमेंट कवर्धा के निखिल अग्रवाल मौजूद रहे, जबकि डायरेक्टर आशीष कुमार, अभिषेक अग्रवाल एवं प्राचार्या ग्रेसिया ऐन फीग्रेड की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बनाया। अतिथियों का स्वागत रेखा मैडम द्वारा परंपरागत तिलक लगाकर किया गया।
हाउस कैप्टेन्स, हेड बॉय–गर्ल और स्कूल बैंड ने दिया भव्य स्वागत
चारों हाउस—शिवाजी (रेड), टैगोर (येलो), अशोक (ब्लू) और रतन टाटा हाउस—के कैप्टेन्स, हेड बॉय–हेड गर्ल एवं स्कूल बैंड ने मुख्य अतिथि को मंच तक एस्कॉर्ट किया। मंच पर सभी अतिथियों का पौधा एवं बैज देकर सम्मान किया गया, जिसके बाद फ्लैग अनफ्लोरिंग सम्पन्न हुई। हेड बॉय द्वारा प्रज्वलित टॉर्च को खिलाड़ियों की श्रृंखला ने पूरे मैदान में घुमाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने स्पोर्ट्स मीट की आधिकारिक घोषणा की और शांति व खेल-भावना का संदेश देते हुए सफेद कबूतर उड़ाए। हेड बॉय द्वारा टीमवर्क और अनुशासन पर आधारित स्पोर्ट्स ओथ का वाचन किया गया।
मार्च-पास्ट में टैगोर हाउस प्रथम, अशोक द्वितीय और शिवाजी तृतीय
चारों हाउस द्वारा प्रस्तुत मार्च-पास्ट समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। निर्णायक मंडल ने टैगोर हाउस को प्रथम, अशोक हाउस को द्वितीय और शिवाजी हाउस को तृतीय स्थान प्रदान किया। इसकी तैयारी विभा, शैली और गोपेश्वर द्वारा कराई गई। पी.पी.2 के नन्हे विद्यार्थियों ने भी आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया, जिसकी तैयारी ज्योति मैडम एवं टीम ने की।
डांस परफॉर्मेंस और एरोबिक्स ने बांधा समां
कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने दुर्गा मैडम के निर्देशन में वेलकम डांस प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 6–8 के विद्यार्थियों ने ऊर्जावान एरोबिक डांस के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और खेल भावना का संदेश देते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया।
विभिन्न आयु वर्गों में रोमांचक रेस और शानदार प्रतिस्पर्धा
प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने रैबिट रेस, कलेक्ट द बॉल, रिंग रेस, फ्रॉग रेस, आइसक्रीम रेस, टू-लेग्ड, थ्री-लेग्ड और बैक पार्टनर रेस में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं कक्षा 8–12 के छात्रों ने 200 मीटर और रिले रेस में उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि, डायरेक्टर सर, प्रिंसिपल मैडम, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बेस्ट एथलीट घोषित
6–8 गर्ल्स वर्ग में वेदिका योगी, 6–8 बॉयज़ में योगेश्वर मरकाम, 9–12 बॉयज़ में पंकज और 9–12 गर्ल्स वर्ग में आरोही जायसवाल को बेस्ट एथलीट चुना गया।
शिवाजी हाउस बेस्ट हाउस, अशोक हाउस रनर-अप
सत्र भर के खेल परिणामों के आधार पर शिवाजी हाउस (रेड) को बेस्ट हाउस घोषित किया गया, जबकि अशोक हाउस (ब्लू) को रनर-अप ट्रॉफी प्रदान की गई। प्राचार्या ग्रेसिया ऐन फीग्रेड ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षकों की रेस ने बढ़ाया उत्साह, सफल रहा त्रिदिवसीय समारोह
कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरुष शिक्षकों की स्प्रिंट रेस और महिला शिक्षिकाओं की आइसक्रीम बैलेंस रेस ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया। मंच संचालन शुभम एवं भारत द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। त्रिदिवसीय खेलकूद महोत्सव उत्साह, अनुशासन और सौहार्द के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अविस्मरणीय बना दिया।





