छत्तीसगढ़समाचारस्थानीय समाचार
बलौदाबाजार हिंसा केस: विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज, न्यायिक रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ी

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को मंगलवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जिला सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में जज अजय खाखा के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी पेशी हुई। इस सुनवाई में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया और उनकी न्यायिक रिमांड को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इसके तहत विधायक अब 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, भीम रेजीमेंट के एक बड़े पदाधिकारी के पुलिस को दिए बयान के आधार पर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है। इस बयान में आरोप लगाया गया था कि यादव ने हिंसा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उधर, विधायक यादव के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता इस फैसले को लेकर आक्रोशित हैं और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।