समाचारछत्तीसगढ़जनमंचविविध ख़बरें
खेत से लौट रहे ग्रामीण पर, भालू ने किया हमला
जीपीएम। जिले के मरवाही वनमंडल में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला खेत में गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण के हाथ और माथे पर गंभीर चोट आई है।
से मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल के बंशीताल का रहनेवाला निरंजन पोट्ठाम खेत की ओर से वापस आ रहा था तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर लोगों ने भालू को खदेड़ दिया और किसान निरंजन पोट्ठाम की जान बचाई। घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र मरवाही ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि, पिछले एक महीने में भालुओं के हमलों के 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जंगल में कब्जे, कटाई और उत्खनन के चलते जंगली जानवर और इंसानों के बीच भिड़ंत हो रही है। वहीं वन विभाग ने इलाके में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।