कवर्धा में बड़ा हादसा: बोरवेल ट्रक 60 फीट खाई में गिरा, 4 की मौत, 6 घायल


कवर्धा। कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरपानी गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोरवेल मशीन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह खाई में ट्रक को गिरा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य
शुरू किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चार शव खाई में क्षतिग्रस्त ट्रक के मलबे से बरामद किए गए हैं, जबकि छह घायलों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
डीएसपी भूपत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक रात के समय खाई में गिरा होने की संभावना है। शवों की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा देर रात हुआ होगा। चूंकि यह इलाका सुनसान और अत्यंत खतरनाक घाट क्षेत्र में आता है, इसलिए रात में किसी को हादसे की भनक नहीं लगी।
अक्सर होता है इस घाट में हादसा
यह हादसा पंडरिया से बजाग मार्ग पर हुआ, जो छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से जोड़ता है। इस मार्ग में लगभग 10 किलोमीटर लंबा एक दुर्गम और खतरनाक घाट क्षेत्र पड़ता है, जहां अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। सड़क पर कई अंधे मोड़ हैं, जिससे ड्राइवरों को वाहन नियंत्रित रखने में मुश्किल होती है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इसी स्थान पर पूर्व में भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। मार्ग पर उचित संकेतक और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घातक साबित होती हैं।
पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है और ट्रक के नीचे और शव अथवा घायल दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।