छत्तीसगढ़समाचारसुरक्षा

नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता: बीजापुर की पहाड़ियों से सुरंग और बंकर नष्ट, भारी मात्रा में सामान बरामद

बीजापुर जिले के मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों से सुरक्षाबलों ने सुरंग और डम्प बरामद किया है। इस दौरान बंकर से नक्सल सामग्री बरामद कर डम्प छिपाने के जगह को नष्ट किया गया। 

Advertisement

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों से नक्सलियों का सुरंग मिला। कैम्प जीड़पल्ली से कोबरा 208 की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान मुर्कराजगुटटा की जंगल पहाड़ी में नक्सलियों के बंकरनुमा संरचना में छिपाया गया डम्प बरामद किया है।

डम्प को माओवादियों ने कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कक्ष में छिपाकर रखा था। बंकरनुमा कमरा 20X08 फिट साईज का था। बंकर से माओवादियों के छुपाकर रखे गये 06 नग सोलर प्लेट, 06 नग जरकीन, 02 नग माओवादी वर्दी, 02 नग सिलिंग पंखा बरामद किया। कोबरा 208 की टीम ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान मुर्कराजगुटटा की पहाड़ी जंगल से माओवादी डम्प छिपाने के 12 जगहों को खोजकर नष्ट किया।

Bijapur - Security forces - Tunnel - Dump

सुरक्षाबलों ने इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 12 अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे गए नक्सली डम्प का भी पता चला और उन्हें भी पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

Bijapur - Security forces - Tunnel - Dump

इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सली गतिविधियों को जमीनी स्तर पर कमजोर किया जा रहा है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!