कबीरधाम पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर चोर गिरोह का एक और सदस्य रूपेश बंजारा गिरफ्तार, लाखों की चोरी का खुलासा
कवर्धा। जिले की पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का एक और सदस्य रूपेश बंजारा को गिरफ्तार कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी रूपेश बंजारा ने कबीरधाम, मुंगेली और बेमेतरा जिले में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी समेत चोरी से अर्जित धन से खरीदी गई वस्तुएं बरामद की हैं।
थाना कुंडा, पंडरिया, पांडातराई और चौकी दामापुर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातें लगातार हो रही थीं, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने और चोरों को पकड़ने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए थे। इसी के तहत साइबर सेल, चौकी दमापुर और थाना कुंडा की संयुक्त टीम ने पांच चोरों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दो चोर, राजकुमार उर्फ रंगा और रूपेश बंजारा, फरार थे।
पुलिस ने अपनी जांच को तेज़ करते हुए रूपेश बंजारा पिता साधराम बंजारा (34 वर्ष) को केस्तरपुर नवागांव, थाना लालपुर जिला मुंगेली से गिरफ्तार किया। आरोपी से की गई पूछताछ में पुलिस को उसके ठिकानों का पता चला, जहां से सोना-चांदी के आभूषण कीमती लगभग ₹1,21,200, नकदी ₹1,100 और चोरी से अर्जित धन से खरीदी गई आलमारी और कूलर को बरामद किया गया। इस बरामद सामान की कुल कीमत ₹1,52,300 आंकी गई है।
इससे पहले पुलिस ने गिरोह के अन्य पांच सदस्यों आशीष पात्रे, जगमोहन मोहल्ले, राहुल धृतलहरे, मनजीत टंडन और सागर पात्रे को गिरफ्तार किया था। इनसे भी सोना-चांदी के आभूषण, नकदी, मोटरसाइकिलें, स्कूटी, और कई अन्य कीमती सामानों की बरामदगी हुई थी, जिसकी कुल कीमत करीब ₹10.25 लाख थी। पुलिस अब शेष फरार आरोपी राजकुमार उर्फ रंगा की तलाश में जुटी हुई है।