बिपतरा में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी का भव्य स्वागत
![बिपतरा में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी का भव्य स्वागत 1 photo output scaled](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/photo-output-scaled.jpg)
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से अधिकृत प्रत्याशी कैलाश चंद्रवंशी का ग्राम बिपतरा में ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने हनुमान मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया और गांववासियों से भाजपा के पक्ष में समर्थन की अपील की।
ग्राम बिपतरा में भाजपा को मिल रहा अपार समर्थन, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीणों में भाजपा के प्रति विश्वास और समर्थन मजबूत हो रहा है। गाँव के हर एक नागरिक ने एकजुट होकर पार्टी और कैलाश चंद्रवंशी के पक्ष में अपनी आवाज उठाई।
भा.ज.पा. का चुनाव चिन्ह “2 पत्ती” और पहला नंबर होने के कारण, ग्रामीणों ने इस बार भारी मतों से भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ, ग्रामवासियों ने यह भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में भाजपा को अपार सफलता मिलेगी।