कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
कवर्धा वार्ड 17 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता तिलक कुर्रे को मिला जबरदस्त जनता समर्थन

कवर्धा। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता तिलक कुर्रे को स्थानीय जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र के निवासियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों और स्थानीय समस्याओं के समाधान के प्रति उनकी सक्रियता और समर्पण की सराहना की है।वार्ड में घर-घर जनसंपर्क और चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन व्यक्त किया। कई स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रंजीता तिलक कुर्रे ने वार्ड के विकास को प्राथमिकता दी है और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
भाजपा को उम्मीद है कि जनता के इस रुझान का लाभ उन्हें आगामी नगर निगम चुनावों में मिलेगा। वार्ड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं तक अपनी पार्टी की नीतियां और प्रत्याशी के विजन को पहुंचाने में जुटे हुए हैं।