भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक भावना बोहरा का मनाया जन्मदिन, विधायक बोलीं – हर सुख-दुख में रहूंगी साथ
विधायक भावना बोहरा ने पौधरोपण, मंदिर दर्शन और सेवा कार्यों के साथ मनाया जन्मदिन, क्षेत्रभर में हुआ भव्य आयोजन


कवर्धा। पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा का जन्मदिन 24 अगस्त को पूरे क्षेत्र में भव्य रूप से मनाया गया। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने दिनभर अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। सुबह से ही विधायक निवास और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ती रही।
पौधरोपण कार्यक्रम से हुई दिन की शुरुआत
दिन की शुरुआत विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा स्थित अपने निवास परिसर में पौधरोपण कर की। इस अवसर पर हरितिमा ग्रुप के सदस्य और स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है और समाज के हर वर्ग को इसमें योगदान देना चाहिए।
मंदिर दर्शन के बाद वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
विधायक भावना बोहरा ने महामाया मंदिर और खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे वृद्धाश्रम पहुँचीं, जहाँ उन्होंने बुजुर्गों को फल वितरित किए और उनका आशीर्वाद लिया। बोहरा ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं और उनका आशीर्वाद ही सबसे बड़ी पूंजी है।
बच्चों संग केक काटकर साझा की खुशियां
ग्राम सेमरहा से आए बच्चों ने विधायक के साथ केक काटा और आत्मीयता से उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बोहरा ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों की मासूम मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं हो सकता।
विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह हुआ स्वागत
विधायक बोहरा का जन्मदिन केवल कवर्धा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे पंडरिया विधानसभा में इसे उत्सव की तरह मनाया गया। कबीरधाम जिला भाजपा कार्यालय, उड़िया कला सहसपुर लोहारा, सिल्हाटी चौक, सिंगारपुर, रंजीतपुर और जमुनिया में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं ग्राम रणवीरपुर में सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं गीतकार पंडित विवेक शर्मा के भजनों की प्रस्तुति ने हजारों श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
जनता का स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत – भावना बोहरा
अपने जन्मदिन पर मिले स्नेह और शुभकामनाओं के प्रति विधायक बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पंडरिया की जनता और कार्यकर्ताओं का सहयोग ही मेरी असली ताकत है। यही ऊर्जा मुझे जनता की सेवा और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है। समृद्ध और विकसित पंडरिया का सपना आप सभी के सहयोग से ही संभव होगा।”
जनता के बीच उपलब्धियों और योजनाओं का किया उल्लेख
विधायक बोहरा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए नि:शुल्क बस सेवा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु नि:शुल्क एम्बुलेंस और मोबाइल हेल्थ पैथ लैब, युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर, महिलाओं के सशक्तिकरण की योजनाएं और अधोसंरचना विकास के लिए 300 करोड़ रुपये से अधिक राशि की स्वीकृति उनके प्रयासों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में क्षेत्र और प्रदेश से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाना और “जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र” की स्थापना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रही है।
जनसेवा की राह में चुनौतियों को बताया नई दिशा का आधार
बोहरा ने कहा कि जनसेवा की राह आसान नहीं होती, लेकिन हर चुनौती उन्हें नई सीख देती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह दुगुनी मेहनत और समर्पण के साथ जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगी और हर सुख-दुख में क्षेत्रवासियों के साथ खड़ी रहेंगी।