छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कांग्रेस के X पोस्ट पर BJP का तीखा प्रहार, छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का आरोप

Advertisement

रायपुर। कांग्रेस के एक ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक मंच पर इस तरह की भाषा का प्रयोग करना न केवल छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है, बल्कि प्रदेश की जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ट्वीट में छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ कहकर अशोभनीय और राजनीतिक रूप से असंवेदनशील व्यवहार का परिचय दिया है। उन्होंने इसे राजनीतिक धृष्टता करार देते हुए मांग की कि कांग्रेस प्रदेश की जनता से नि:शर्त क्षमा मांगे।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार कर छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया और अब वैचारिक रूप से भी इतना नीचे गिर गई है कि उसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और भावनात्मक पहचान का सम्मान करना भी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम से कांग्रेस बौखला गई है, और यही बौखलाहट अब ओछी टिप्पणियों में दिखाई दे रही है।

संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह बार-बार ऐसे बयान देकर न सिर्फ छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रही है, बल्कि पाकिस्तान की भाषा बोलने जैसी हरकतें कर देशविरोधी ताकतों के साथ खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम भी छत्तीसगढ़ महतारी की संतति हैं और कांग्रेस द्वारा उनके संबंध में ऐसी टिप्पणियां अक्षम्य हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस को अपनी बयानबाजी से बाज आना चाहिए।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!