ब्रेकिंग छत्तीसगढ़: “कांग्रेस ही है देश के दुश्मन” – सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा का तीखा हमला

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कांग्रेस पर सीधा और तीखा हमला करते हुए उसे देश विरोधी ताकतों से भी खतरनाक बताया है। उन्होंने यह टिप्पणी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर की, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
झा ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार टैरिफ को लेकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि जब कोई देश भारत के उत्पादों पर उतना ही टैरिफ लगाने की बात करता है जितना भारत उनके उत्पादों पर लगाता है, तो यह सामान्य और पारस्परिक व्यापार नीति है। लेकिन कांग्रेस ने इसे भी मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने और शेयर बाजार को प्रभावित करने की कोशिश की।
उन्होंने कांग्रेस को गिद्ध मानसिकता वाला बताते हुए कहा कि जहां कांग्रेस हो, वहां देश के दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ती। पंकज झा ने यह भी लिखा कि किसी भी देश को यह अधिकार है कि वह अपने हित में नीतियाँ बनाए, अपराधियों को वापस भेजे, और कर प्रणाली तय करे। ऐसे मामलों पर कांग्रेस का विरोध सिर्फ राजनीतिक ड्रामा है।
अपने निजी अनुभव साझा करते हुए झा ने बताया कि उन्होंने अपने दो-ढाई दशक के करियर की पूरी कमाई शेयर बाजार में निवेश की है और हर बार कांग्रेस के बयानों से बाजार में अस्थायी गिरावट आती है। बावजूद इसके, उन्हें मोदी सरकार और देश के विकास पर अटूट विश्वास है।
उन्होंने पोस्ट के अंत में देशवासियों से अपनी सरकार और नेतृत्व पर भरोसा बनाए रखने की अपील की और कहा कि देशविरोधी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ अब एकजुट होकर खड़े होने का समय है।
किसी दूसरे देश ने भारत से कहा कि जितना टैरिफ आप हमारे उत्पादों के आयात पर लगाते हैं, उतना हम भी आप पर लगायेंगे, अर्थात् रेसीप्रोकल टैरिफ।
कांगरेड गिद्धों को इसमें भी अवसर मिल गया मोदीजी पर आक्रमण का, शेयर मार्केट गिराने के लिए दुष्प्रचार करने का। जहां कांग्रेस हो, वहां देश के…
— पंकज कुमार झा (@pankaj_media) April 4, 2025
पंकज झा की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।