कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन 15 जनवरी को रहेंगे कबीरधाम जिले के प्रवास पर

कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 15 जनवरी 2026 को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहंेगे। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन जनप्रतिनिधियों से भेंट, अधिकारियों की बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 10.30 बजे रायपुर से कबीरधाम हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे कबीरधाम आगमन तथा पर जनप्रतिनिधियों से भेंटकर चर्चा करेंगे। दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित विभागीय अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 5 बजे कोरबा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।





