Breaking: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल; DSP रैंक के 58 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट!


रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बुधवार शाम को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार DSP रैंक के कुल 58 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 45 डीएसपी, 7 सहायक सेनानी और 6 डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। अधिकांश अधिकारी हाल ही में प्रमोशन पाकर डीएसपी रैंक पर पहुंचे थे, जिन्हें अब विभिन्न जिलों और इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गृह विभाग के इस आदेश पर उप सचिव आरपी चौहान के हस्ताक्षर हैं और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
जारी आदेश में कई अहम नाम शामिल हैं। रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी बनाया गया है, जबकि सुरेश भगत को सरगुजा में क्राइम DSP की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मंजूलता राठौर को गरियाबंद का डीएसपी नियुक्त किया गया है। प्रमोशन पाने वाले अन्य अधिकारियों में इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर के अधिकारी शामिल हैं, जो लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।











