कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धा

संतोष पाण्डेय ने निकाली आभार रैली : अपने सांसद के स्वागत में उमड़ी कवर्धा, शहरवासियों ने फूल मालाओं से लादा

Advertisement
कवर्धा । राजनांदगांव लोकसभा के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय जीत के बाद आज पहली बार कवर्धा पहुंचे। यहां भारतीय जनता पार्टी ने शहर के ठाकुरदेव चौक से लेकर बीजेपी कार्यालय तक आभार रैली निकाली। इस दौरान सर्व समाज के लोगों, विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता और भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पाण्डेय का जगह-जगह स्वागत किया।
WhatsApp Image 2024 06 17 at 7.07.46 PM WhatsApp Image 2024 06 17 at 6.57.17 PM

कई जगहों पर सांसद को फल और लड्डुओं से तौला गया। रैली के बाद भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से सांसद संतोष पाण्डेय चर्चा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कवर्धा में भाजपा को एक बड़ी लीड के साथ जीत दर्ज करने पर सभी का आभार जताया। स्थानीय गुरुगोविंद सिंग चौक पर मीडिया से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि, राजनांदगांव लोकसभा की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई है, इसलिए जनता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह आभार रैली निकाली जा रही है। आज कवर्धा में आभार रैली निकालकर यहां की जनता का धन्यवाद ज्ञापन किया है। भाजपा सांसद ने कहा कि यहां की जनता ने दूसरी मुझे सांसद बनाया है और आप देखिएगा कि यहां का विकास भी ऐतिहासिक होगा। केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के साथ-साथ क्षेत्र की हर मांग को पूरा कराने के लिए वो प्रतिबद्ध रहेगा।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!