समाचारछत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, जानिए किन छात्रों ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। इस वर्ष कुल 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

CBSE द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष का पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में मामूली रूप से घटा है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा परिणाम निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत घोषित किए गए हैं।

इस वर्ष भी त्रिवेणी क्षेत्र (त्रिवेंद्रम) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कुछ क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम परिणाम देखने को मिले। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसका कुल पास प्रतिशत अधिक रहा।

छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन कर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, डिजिलॉकर ऐप और SMS सेवाओं के माध्यम से भी परिणाम उपलब्ध कराए गए हैं।

बोर्ड ने सफल छात्रों को बधाई दी है और असफल रहे विद्यार्थियों को निराश न होने की सलाह दी है, साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button