छत्तीसगढ़कैरियर्स ( जॉब )जीवन मंत्रसमाचार

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट, 15 फरवरी 2025 से होंगी शुरू, अभी करें डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा अंग्रेजी विषय से और 12वीं की परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) विषय से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होगी।

CBSE ने बताया कि पहली बार परीक्षाएं शुरू होने से 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है। 2024 की डेट शीट के मुकाबले इस बार इसे 23 दिन पहले जारी किया गया है। ऐसा स्कूलों द्वारा समय पर लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स जमा करने संभव हो पाया। बोर्ड परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2025 से और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। बोर्ड ने पहले एक सर्कुलर में बताया था कि थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट में अंक कैसे बांटे जाएंगे। 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा बाहरी परीक्षक (एक्सटर्नल एग्जामिनर) की देखरेख में होगी, जबकि 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी।

डाउनलोड करें पूरी जानकारी :

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं डेट शीट

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!