कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापंडरियापांडातराईपिपरिया-इंदौरीबोडलाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारसहसपुर लोहारा

CG Election: कवर्धा नगर पालिका के 27 वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी; पंडरिया, बोडला, लोहारा सहित सभी नगरीय निकायों में SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, देखें लिस्ट

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण आज पूरा हो गया। आरक्षण की इस प्रक्रिया से कई वर्तमान पार्षदों के भविष्य पर असर पड़ सकता है। कवर्धा नगर पालिका से लेकर पंडरिया, बोडला और अन्य नगर पंचायतों में आरक्षण हुई। आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कई वर्तमान पार्षदों के वार्ड आरक्षित होने से उनकी स्थिति पर असर पड़ेगा। आगामी चुनाव में नए समीकरणों के बनने की संभावना है।

कवर्धा नगर पालिका

नगर पालिका कवर्धा के 27 वार्डों में से 4 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 2 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। जबकि OBC के 7 वार्डों में से 2 महिलाएं और सामान्य वर्ग के 14 वार्डों में से 5 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। कवर्धा नगर पालिका के 27 वार्डों में आरक्षण इस प्रकार हुआ:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अन्य पिछड़ा वर्ग
2अनारक्षित
3अन्य पिछड़ा वर्ग
4अनुसूचित जाति
5अनुसूचित जन जाति (महिला)
6अनारक्षित
7अनारक्षित
8अनारक्षित
9अनारक्षित
10अनुसूचित जन जाति
11अन्य पिछड़ा वर्ग
12अनारक्षित (महिला )
13अनारक्षित
14अन्य पिछड़ा वर्ग
15अनारक्षित (महिला )
16अनारक्षित (महिला )
17अनुसूचित जाति (महिला)
18अनुसूचित जाति
19अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
20अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
21अनारक्षित
22अनारक्षित
23अन्य पिछड़ा वर्ग
24अनारक्षित (महिला )
25अनारक्षित (महिला )
26अनारक्षित
27अनुसूचित जाति

पंडरिया नगर पालिका

नगर पालिका पंडरिया के 18 वार्डों में से 5 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 2 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। वहीं, OBC के 2 वार्डों में से 1 महिला और सामान्य वर्ग के 9 वार्डों में से 2 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। पंडरिया नगर पालिका के 18 वार्डों में सीटों का आरक्षण:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अनुसूचित जाति (महिला)
2अनुसूचित जाति (महिला)
3अनारक्षित
4अनारक्षित (महिला)
5अनारक्षित
6अनारक्षित
7अन्य पिछड़ा वर्ग
8अनुसूचित जाति
9अनारक्षित (महिला)
10अनुसूचित जाति
11अनुसूचित जन जाति (महिला)
12अनारक्षित
13अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
14अनुसूचित जन जाति
15अनारक्षित
16अनारक्षित
17अनारक्षित
18अनारक्षित

इंदौरी नगर पंचायत

नगर पंचायत इंदौरी के वार्डों में से 6 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 1 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। जबकि OBC के लिए कोई वार्ड आरक्षित नहीं हुआ और सामान्य वर्ग के 8 वार्डों में से 3 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। इंदौरी के वार्डों में आरक्षण का विवरण:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अनारक्षित
2अनारक्षित
3अनारक्षित (महिला)
4अनारक्षित (महिला)
5अनुसूचित जन जाति
6अनारक्षित
7अनारक्षित
8अनारक्षित (महिला)
9अनुसूचित जाति (महिला)
10अनुसूचित जाति
11अनारक्षित
12अनुसूचित जाति
13अनुसूचित जाति
14अनुसूचित जाति
15अनुसूचित जाति (महिला)

बोडला नगर पंचायत

नगर पंचायत बोडला के वार्डों में से 2 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। जबकि OBC के 2 वार्डों में से 1 महिला और सामान्य वर्ग के 8 वार्डों में से 2 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। बोडला के 15 वार्डों में आरक्षण इस प्रकार है:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अनारक्षित
2अनारक्षित (महिला)
3अनारक्षित
4अनारक्षित
5अनारक्षित
6अनुसूचित जाति
7अन्य पिछड़ा वर्ग
8अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
9अनारक्षित
10अनुसूचित जन जाति
11अनुसूचित जाति (महिला)
12अनुसूचित जन जाति
13अनारक्षित
14अनारक्षित (महिला)
15अनुसूचित जन जाति (महिला)

पांडातराई नगर पंचायत

नगर पंचायत पांडातराई के वार्डों में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोई भी वार्ड आरक्षित नहीं हुआ है। वहीं, OBC के 4 वार्डों में से 1 महिला और सामान्य वर्ग के 8 वार्डों में से 5 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। पांडातराई के 15 वार्डों में आरक्षण का विवरण:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अनारक्षित
2अनारक्षित (महिला)
3अन्य पिछड़ा वर्ग
4अनुसूचित जाति
5अनारक्षित
6अनारक्षित
7अनारक्षित (महिला)
8अन्य पिछड़ा वर्ग
9अनारक्षित
10अनारक्षित
11अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
12अन्य पिछड़ा वर्ग
13अनारक्षित (महिला)
14अनुसूचित जाति (महिला)
15अनुसूचित जाति

सहसपुर लोहारा नगर पंचायत

नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के वार्डों में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 1 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। OBC के 3 वार्डों में से 1 महिला और सामान्य वर्ग के 8 वार्डों में से 3 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। सहसपुर लोहारा के 15 वार्डों में आरक्षण:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अनारक्षित (महिला)
2अनारक्षित (महिला)
3अनारक्षित
4अनुसूचित जाति
5अनुसूचित जाति
6अन्य पिछड़ा वर्ग
7अनुसूचित जन जाति
8अनारक्षित
9अनारक्षित (महिला)
10अनुसूचित जाति (महिला)
11अनारक्षित
12अनारक्षित
13अन्य पिछड़ा वर्ग
14अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
15अनारक्षित

पिपरिया नगर पंचायत

नगर पंचायत पिपरिया के वार्डों में से 2 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोई भी वार्ड आरक्षित नहीं हुआ है। वहीं, OBC के 5 वार्डों में से 2 महिलाएं और सामान्य वर्ग के 8 वार्डों में से 2 अनारक्षित महिलाएं आरक्षित हैं। पिपरिया नगर पंचायत के 15 वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया:

वार्ड क्रमांकआरक्षण स्थिति
1अन्य पिछड़ा वर्ग
2अन्य पिछड़ा वर्ग
3अनारक्षित
4अनारक्षित
5अनारक्षित
6अन्य पिछड़ा वर्ग
7अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
8अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)
9अनुसूचित जाति (महिला)
10अनुसूचित जाति
11अनारक्षित
12अनारक्षित (महिला)
13अनारक्षित
14अनारक्षित (महिला)
15अनारक्षित

 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button