छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
छत्तीसगढ़ BJP ने जिलों के लिए जिला पदाधिकारी घोषित किए, पुराने सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बालोद, गरियाबंद और दंतेवाड़ा जिलों में नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा की है। पार्टी की ओर से जारी सूची में ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है जो लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं और पार्टी के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे।
यह नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री पवन साय और संबंधित जिलों के जिलाध्यक्षों की सहमति के बाद की गई हैं। पार्टी का कहना है कि संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए यह फैसला लिया गया है, जिससे आने वाले समय में जमीनी स्तर पर काम को और बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सके।