छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य मुलाकात की

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य मुलाकात की।

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निर्धारित समय के अनुसार दोपहर 3:55 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे. वे शाम को 6 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से 26 जुलाई की शाम रवाना हुए थे. 27 जुलाई को पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए. साथ ही रविवार की शाम सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम माथुर से मुलाकात की.

1722236895 ad24d09b85d47456cb9a

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!