रायपुर। सोमवार की शाम रायपुर दक्षिण विधानसभा में चुनाव प्रचार का शोर थम गया। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस ने जोरदार तरीके से वोटर्स से संपर्क किया। सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरूण साव ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के समर्थन में जयस्तंभ चौक से रोड शो निकाला, जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे।
रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को 2 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और प्रत्याशियों ने मतदाताओं से समर्थन की अपील की।