छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा परिणाम जारी, दुर्ग के देवेश साहू राज्य में अव्वल—टॉप-10 सूची में दो प्रतिभाशाली छात्राएं भी शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वर्ष 2024 की राज्य सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करते हुए टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। घोषित टॉप-10 सूची में इस बार दो छात्राओं ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि अन्य स्थानों पर पुरुष अभ्यर्थियों का दबदबा रहा।
3737 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित, 643 पहुंचे इंटरव्यू राउंड तक
आयोग ने मार्च 2025 में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था, जिसमें कुल 3737 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा सम्पन्न होने के बाद 643 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया, जिनकी प्रक्रिया 20 नवंबर 2025 तक पूरी की गई। परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपने अंक एवं मेरिट स्थिति देख सकते हैं।
246 पदों पर होगी नियुक्ति, तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया इंटरव्यू में
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से इस वर्ष कुल 246 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयन प्रक्रिया के मानकों के अनुसार आयोग प्रत्येक पद के लिए लगभग तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाता है। इस वर्ष भी इसी नियम का पालन करते हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया और अंतिम चयन सूची जारी की गई।
ये रहे टॉप-10 में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी
घोषित परिणामों के अनुसार प्रदेश में पहला स्थान देवेश प्रसाद साहू ने प्राप्त किया है। उनके बाद स्वप्निल वर्मा दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर यशवंत देवांगन, चौथे पर पोलेश्वर साहू और पांचवें स्थान पर पारस शर्मा रहे। छठवें स्थान पर सताक्षी पांडेय, सातवें पर अंकुश बनर्जी, आठवें पर सृष्टि गुप्ता, नौवें पर प्रशांत वर्मा और दसवें स्थान पर सागर वर्मा ने जगह बनाई है।
छात्राओं ने भी दिखाई मजबूत उपस्थिति
इस वर्ष टॉप-10 सूची में दो छात्राओं सताक्षी पांडेय और सृष्टि गुप्ता ने अपनी जगह सुनिश्चित की है। इससे महिला अभ्यर्थियों में भी परीक्षा के प्रति बढ़ती स्पर्धा और उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकेत मिलता है।





