छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचारस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री ने किया 100 दिवसीय ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ: टीबी, कुष्ठ और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य

विकसित छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा अहम योगदान : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एम्स ऑडिटोरियम, रायपुर में 100 दिनों तक चलने वाले ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘निक्षय पोषण योजना’ के तहत हितग्राहियों को प्रतिमाह ₹1,000 की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू किया। मुख्यमंत्री ने निक्षय निरामय की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव प्रियंका शुक्ला और एनएचएम के एमडी विजय दयाराम के. उपस्थित थे।

100 दिनों का विशेष स्वास्थ्य अभियान
अभियान के तहत टीबी, कुष्ठ और मलेरिया के मरीजों की पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच और उपचार को भी शामिल किया गया है।

2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का हमारा लक्ष्य है। स्वास्थ्य और शिक्षा, ये दो अहम क्षेत्र राज्य और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों को सराहते हुए कहा, “स्वास्थ्य विभाग के कर्मी दुर्गम क्षेत्रों में सेना के जवानों की तरह काम कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने किया 100 दिवसीय ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ: टीबी, कुष्ठ और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा विस्तार
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की शुरुआत, नए अस्पताल भवनों का निर्माण और चिकित्सकों की भर्ती से छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

हितग्राहियों को सामग्री वितरित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को पोषण आहार, हियरिंग एड, वॉकर, और वॉकिंग स्टिक वितरित की। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, मितानिन बहनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने किया 100 दिवसीय ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’ अभियान का शुभारंभ: टीबी, कुष्ठ और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का लक्ष्य

मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन रवाना
मुख्यमंत्री ने टीबी जांच और जागरूकता के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन एआई तकनीक से लैस हैंड हेल्ड एक्स-रे, CY-TB जांच और ट्रूनाट मशीन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हैं। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए इन वाहनों का संचालन किया जाएगा।

 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button