3 दिसंबर को पहले डाक मतपत्रों फिर ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी
दोनों विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी /इस बार भी सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती की जाएगी
शहर से लगे ग्राम जोराताल स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में मतगणना की तैयारी शुरू हो चुकी है। 3 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे से दोनों विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। इस बार भी सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती की जाएगी। इसकी गिनती पूरी होते ही सुबह करीब 8 बजे पहला रुझान आ जाएगा। फिर कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी। इस बार भी वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे।
जिला उपनिर्वाचन अधिकारी ऋतुराज बिसेन ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में मतगणना के संबंध में बैठक होगी। वोटों की गिनती के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ को 25 नवंबर को राजनांदगांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कबीरधाम जिले के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। बीते विधानसभा चुनाव में 14-14 टेबल लगाए गए थे। इस बार 21-21 किए जाने आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है। 21-21 टेबल लगाए जाने से जल्द काम पूरा हो सकता है।
मतगणना की होगी वीडियोग्राफी: वोटों की गिनती के लिए हर टेबल पर गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे। इसमें सूक्ष्म पर्यवेक्षक की ड्यूटी सामान्य प्रेक्षक लगाएंगे। पूरे समय मतगणना की वीडियोग्राफी होगी और हर टेबल पर 3 कर्मचारियों के साथ ही प्रत्याशियों के 1-1 एजेंट भी मौजूद रहेंगे। हर प्रत्याशी को मिले वोटों की काउंटिंग कर उसकी जानकारी कर्मचारी एजेंट को देंगे और गणना पत्रक में उसे दर्ज करेंगे।
पंडरिया के नतीजे पहले आएंगे फिर कवर्धा के चुनाव परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि राउंड के हिसाब से वोटों की गिनती की जाएगी। अगर 14-14 टेबल पर गिनती होगी तो पंडरिया विस के 393 मतदान केन्द्रों के वोटों की गिनती 28 राउंड में होगी। कवर्धा विस के 411 बूथों के वोटों की गिनती 29 राउंड में होगी। हर राउंड के गिनती के बाद मौके पर बताएंगे कि कौन प्रत्याशी कितने वोट से आगे चल रहा है। अधिकृत तौर पर परिणाम आने में देर हो सकता है।