छत्तीसगढ़समाचार

जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल, 150 जवानों का तबादला

Advertisement

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने लंबे समय के बाद जिले में बड़ी सर्जरी की है। उन्होंने जिले भर के 150 पुलिस अधिकारियों और आरक्षकों का तबादला किया है। इसमें 18 एएसआई, 54 प्रधान आरक्षक और 78 आरक्षक शामिल हैं। दरअसल, एसपी ने हाल ही में क्राइम की मीटिंग ली थी। सभी थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा था। उन्होंने लंबे समय से अलग-अलग थानों में पदस्थ आरक्षकों की सूची मांगी थी। इसके बाद यह तबादला आदेश जारी किया गया है।

इसमें 6 महिला आरक्षक भी शामिल हैं। वहीं, कई ऐसे चर्चित अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिन्हें जहां से हटाया गया था, वहां दोबारा पदस्थापना दी गई है, तो कुछ को शहर से काफी दूर भेज दिया गया है।

4160278 01

4160279 03

4160280 0 4

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!