राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमछत्तीसगढ़समाचार

मोदी सरकार के 11 साल पूरे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले – मजबूत अर्थव्यवस्था, ऐतिहासिक फैसलों ने भारत को दिलाई वैश्विक पहचान

छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री मोदी का गहरा लगाव, राज्य में विकास कार्यों की झड़ी

रायपुर। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है और देश आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

सीएम साय ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव रहा है। उनके नेतृत्व में देश ने तीन तलाक और धारा 370 जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर सामाजिक और संवैधानिक सुधारों की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं।”

मोदी की गारंटी पर बन रही छत्तीसगढ़ सरकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में बीजेपी सरकार बनने के साथ ही ‘मोदी की गारंटी’ पर एक-एक कर वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “18 लाख पीएम आवास के निर्माण का वादा पूरा हो रहा है। इतने घर बन रहे हैं कि अब राज मिस्त्रियों की भी कमी होने लगी है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22 हजार श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन कर चुके हैं।”

जनजातीय समाज से लेकर वैश्विक पहचान तक

सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी ने जनजातीय समाज के उत्थान के लिए विशेष कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “देश की पहली जनजातीय महिला राष्ट्रपति बनना हमारे लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री जनमन योजना जैसे कार्यक्रमों से जनजातीय समाज को सीधे लाभ मिला है। भारत आज डिजिटल इकोनॉमी में वैश्विक नेतृत्व कर रहा है और कोविड वैक्सीन 100 से अधिक देशों को भेजकर देश ने मानवीय सेवा में भी अहम योगदान दिया है।”

सर्जिकल स्ट्राइक और सिंदूर ऑपरेशन से दिखी ताकत

उन्होंने कहा कि, “सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत अब सहन नहीं करेगा – जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेगा नहीं। आज भारत को कई देशों में ‘हनुमान’ की उपाधि दी जा रही है।”

अधोसंरचना और शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में अधोसंरचना का तेजी से विकास हुआ है। “छत्तीसगढ़ के 38 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है। नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं, एयर कनेक्टिविटी में सुधार आया है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।”

कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस द्वारा लगाए गए संविधान को कमजोर करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। वे झूठ बोलने में माहिर हैं, लेकिन जनता ने उन्हें सही जवाब दिया है। बीते पांच सालों में उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया।”

रगांव में प्रसूता की मौत पर कार्रवाई

रगांव में एक प्रसूता की मौत के मामले पर मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जांच दल गठित कर दिया गया है और स्वास्थ्य आयुक्त ने तीन दिनों में सीएमएचओ से रिपोर्ट मांगी है।

पीसीसी चीफ को चेतावनी

पीसीसी चीफ दीपक बैज द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ में कितना विकास हुआ है, यह प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है। श्री बैज को झूठ बोलने से बचना चाहिए।”

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!